Tuesday, November 24, 2009

हिमाचल प्रदेश:शिमला


 शिमला एक दर्शनीय स्थल  

शिमला समुद्र तल से ६८९० फीट ऊॅंचा, देश का सर्वाधिक खूबसूरत हिल स्टेशन ह, जो कि १२ किमी. लम्बाई में फैला हैं। देश की आजादी के १ वर्ष बाद तक यह ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में अपनी महत्ता सिद्ध करता रहा। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दूनिया में अपने अनुपम सौंदर्य के कारण यह सैलानियों का प्रिय दर्शनीय स्थल है। ....
माल रोड


माल रोड एक व्यस्त सैरगाह हैं, जहां पुरानी कॉलोनियां, दुकाने और रेस्तरां हैं। मालरोड, के शिखर पर स्केण्डल प्वाईट है, जहां से शिमला का विहंगम दृश्य दर्शक को अभिभूत कर देता हैं। शिमला आने वाला प्रत्येक सैलानी शिमला के हृदयस्थल मालरोड पर अवश्य आता हैं।..



गेयटी थिएटर


गेयटी थिएटर को दुनिया के सबसे पुराने नाटकघरों में शुमार किया जाता हैं। भारतीय नाटककारों के चर्चित नाटकों का मंचन देखकर सैलानी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं।......






वॉइसराय लॉज

वॉइसराय लॉज शिमला का सबसे सुदर ऐतिहासिक भवन हैं, जो अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर देता हैं। यहाँ ऐतिहासिक वस्तुओं का एक अनूठा संग्रहालय भी विद्यमान है।......







जाखू हिल

जाखू हिल शिमला का सर्वोच्च शिखर हैं, जहाँ पर सीधी चढाई के बाद कस्बे और आसपास के स्थानों का विहंगम दृश्य यात्रा को सार्थक कर देता हैं। इसके शिखर पर हनुमानजी का एक प्राचीन मंदिर हैं।......






नाल देहरा

नाल देहरा (२३ किमी., समुद्र तल से ३२०० मीटर ऊंचा) में ९ छिद्रों वाला गोल्फ मैदान हैं, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण विश्वविख्यात हैं।......



कुफरी कुफरी (१६ किमी., समुद्र तल से २६२२ मीटर ऊंचा), बर्फ के खेलों, याक की सवारी तथा कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र के लिए प्रसिद्ध ह। निकट ही महासू पीक से खूबसूरत घाटियों एवं पहाडों के नजारे देखते ही बनते हैं।......
अन्‍य दर्शनीय स्थल
शिमला में राजकीय संग्रहालनय एवं नजदीक ही चाडविक फाल्स (३ किमी.), समर हिल्स (५ किमी.), प्रोस्पेक्ट हिल (५ किमी.), फागू, संजोली, तारादेवी एवं संकटमोचन मंदिर (११ किमी.), तातापानी (५१ किमी., गरम पानी के झरनों हेतु प्रसिद्ध), नारकण्डा (६४ किमी. स्कीईग हेतु प्रसिद्ध), रामपुर (१४० किमी.), सराहन (१८४ किमी.भीमाकाली मंदिर समूह हेत......

चैल

शिमला से ४५ किमी. दूर चैल की स्थापना पटियाला के महाराजा भूपिन्दर सिंह ने की थी, जिन्हें अंग्रेजी कमाण्डर-इन-चीफ की पुत्री से रोमांस करने पर अमपानित कर शिमला से निकाल दिया था। तत्पश्चात् महाराजा ने अपनी अलग ग्रीष्म राजधानी चैल के रूप में बसाई।
समुद्र तल से २२५० मीटर ऊॅंचा एवं देवदार के घने जंगल से घिरा चம....

सोलन

शिमला-चण्डीगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह पर्यटन स्थल अपने शुलिनि मेले व ठोडा नृत्य के लिए प्रसिद्ध हैं। शिमला जाते या लौटते समय यहां ठहर कर आस-पास के नजारों का आनंद लिया जा सकता है।

 मन्की पॉईंट

मन्की पॉईंट (४ किमी.), पर्यटकों की पसंदीदा जगह है जहाँ से पहाडों, घाटियों एवं सतलज नदी के दृश्य अत्यन्त खूबसूरत लगते हैं।

यहाँ माल रोड, बाबा बालकनाथ मन्दिर (३ किमी.),, साई बाबा मंदिर, सेण्ट्रल रिसर्च इन्स्टीट्यूट दर्शनीय हैं।

निकट ही सनावर (५ किमी.), स्थित १५० वर्ष पराना लॉरेंस पब्लिक स्कूल, चर्च मशहूर सौर ऊर

No comments:

Post a Comment