Tuesday, November 15, 2011

नैनी ताल उतराखंड यात्रा

नैनी ताल उतराखंड यात्रा
नैनीताल जाने के लिए  निकटतम  रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक यात्रा करनी होगी
 दिल्ली  पूरे देश से रेल,रोड और वायु सेवा के द्वारा जुड़ा हुआ है अतः यात्री दिल्ली तक पहुँचने  के बाद
1.दिल्ली से काठगोदाम तक रानीखेत एक्सप्रेस (DEP 22.30) रात रेल द्वारा यात्रा करें, सुबह ६.३० बजे काठगोदाम  पहुंचे ,वहां से TAXI  किराये पर ले कर  सुबह लगभग १० बजे नैनीताल पहुंचे,वहाँ पर
TAXI  छोड़ दे
2.उस दिन नैनीताल लोकल SIGHT SEEN  करें
3.अगले दिन नैनीताल से जीप  से बिनसर जाये और वहाँ STAY  करें 
4.अगले दिन बिनसर से चाकोरी जायेऔर वहाँ STAY करें
५.अगले दिन   चाकोरी से मुनस्यारी जायेऔर वहाँ STAY करें
6.अगले दिन मुनस्यारी  से DIDIHAT जायेऔर वहाँ STAY करें
7.अगले दिन DIDIHAT से जागेश्वर  जायेऔर वहाँ STAY करें
8.अगले दिन जागेश्वर से मुक्तेश्वर जाये और वहाँ से काठगोदाम पहुँच जाये  
९.काठगोदाम से से रानीखेत एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली पहुँच कर  अपनी यादगार यात्रा की समाप्ति करें.
मंजूषा