Saturday, December 5, 2009

सालासर खाटूश्यामजी यात्रा

सालासर ,खाटूश्यामजी यात्रा

सीकर सुजानगढ़ मार्ग पर एक गाँव है सालासर जो हनुमानजी का पीठ माना जाता है यहाँ पर हनुमानजी का दाढ़ी मूंछ युक्त विग्रह है जो स्वर्ण सिंहांसन पर विराजमान है मंदिर के बिच में जाल का एक पेड़ है जिस पर भक्त गन अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु लाल धागे और नारियल बाँधते  है मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहती है मंदिर के संस्थापक बाबा मोहनदास की धुनी की भभूती को लोग दुःख निवारण के लिए लेते है पास में ही अंजनी माता का मंदिर है यहाँ पर ठहरने के लिए अनेक होटल  और धर्मशालाये है चैत्र,वैसाख,भाद्रपत,अश्विन मास में यहाँ हनुमानजी का मेला लगता है यहाँ पर चूरमा या बूंदी के लड्डू की सवामनी भी कर सकते है मंदिर में ही सारा प्रबंध   हो जाता है यह राजस्थान का एक जाग्रत तीर्थ स्थान है सालासर से लगभग ५०किमी  की दूरी पर सुजानगढ़ में तिरुपति बालाजी का एक भव्य मंदिर है







खाटू श्यामजी

सीकर से ३५ मिले की दुरी पर खाटू ग्राम में श्यामजी का लोक प्रसिद मंदिर है| जनश्रुति के अनुसार महाभारत के वीर बर्बरीक के मस्तक दान देने पर श्री कृष्ण द्वारा उस शीश को कलयुग में श्याम रूप में पुजिद होने का वरदान मेला था खाटू के  किसी  व्यक्ति को श्री कृष्ण ने स्वप्न में दर्शन देकर आदेश दिया की गाँव की  बावड़ी में पड़े शीश
को निकालकर  कर प्रतिष्ठापित करो. गाँव में मंडप बनाकर इस शीश को प्रतिष्ठापित कर दिया गया. बाद में जोधपुर नरेश के  अधीन अभय  सिंह जागीरदार ने वर्त्तमान मंदिर बनाकर पुन प्रतिष्ठा
की तथा पूजा और उपासना के लिए अपनी जागीर के कई गाँव भेंट किए. शिलालेख के अनुसार फाल्गुन सुदी ७ विक्रमी १७७१ मैं मंदिर की नीव रखी गयी थी . श्याम जी की शीश पूजा की जाती है . मुखाकृति दाढ़ी मूंछ सहित है  शेष शरीर पुष्प मालाओं से बनाया गया है . आज जहाँ खाटू है तब यहाँ खट्वांग राजा की राजधानी थी जहाँ एक शिवालय तथा रूपवती  नदी  थी . बाद मैं महाभारत काल मैं बर्बरीक का मस्तक, जो एक टीले से कुरुषेत्र का  सम्पूर्ण युद्ध देख रहा था , लुप्त होगया . श्रीकृष्ण के वरदान  के कारण  उसकी श्याम रूप में पूजा  होती है खाटू के श्यामजी लोगो की श्रधा और भक्ति के केंद्र है हर वर्ष फाल्गुन एकादशी और द्वादशी को यहाँ विशाल मेला लगता है यहाँ   पर ठहरने के लिए अनेक होटल और धर्मशालाये है प्रसाद व अन्य पूजा सामग्री की कई दुकाने मंदिर के पास है यहाँ पर भी भक्त गण यहाँ पर चूरमा या बूंदी के लड्डू की सवामनी भी कर सकते है

1 comment:

  1. Dear Sir,
    I am pleased to inform you,that I have a business of jewelery tag,and
    barcoad stickers, all kind of manufacturing and suplier packing material in Delhi and
    all of India.my business is growing a day to day.you are therefore requested
    if you need in my service please tell /ask me without any hesitation.
    I will provide you a good service with honestly.
    I hope a good relationship for each other in future .
    I hope a good response from your side
    kindly give me a chance to work under your kind control and organization
    for a better service
    I will provide you a good service at every time whenever you need me. never
    complaint against my works.
    thanks
    our products are-
    1.neckils card
    2.earing card
    3.braslate card
    4.enclits card
    5.hang tag
    6.price tag
    7.price barcoad sticker


    Ram Singh
    .......................................
    RS Card Company
    A-15/402,Amrit Vihar,
    near Swami vivekanad public School
    Burari ,Delhi-110084
    Tele/fax No-011-27617876
    skype rscardcompany
    mobile No-9810423903/9013547771
    email- rscardcompany903@yahoo.co.in
    www. rscardcompany.com

    JAI MATA DI

    ReplyDelete